एचएमवी में कभी अलविदा न कहना-2024 का सफल आयोजन

शिक्षा
Spread the love

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को खुश रहो, खुशहाल रहो व आबाद रहो का दिया शुभाशीष

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के योग्य दिशा-निर्देशन में कॉमर्स व साइंस विभाग की पीजी व यूजी तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए कभी अलविदा न कहना-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलित कर डीएवी गान से किया गया।         प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप जीवन में उन्नति पथ पर अग्रसर हो व अपने लक्ष्य प्राप्ति में कामयाब हों। उन्होंने छात्राओं को समाज के सकारात्मक वातावरण निर्माण में अपना योगदान देने व अपनी जिंदगी में नैतिक मूल्यों को धारण करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते उन्हें खुश रहो, खुशहाल रहो व आबाद रहो का शुभाशीष दिया। उन्होंने छात्राओं को वोट के अधिकार का सही इस्तेमाल करने की भी प्रेरणा दी।        इस अवसर पर छात्राओं ने नृत्य, संगीत व मॉडलिंग द्वारा वातावरण को आनंदित बनाया। मॉडलिंग के आधार पर छात्राओं को विभिन्न अलंकारों से सम्मानित किया गया। पीजी मिस फेयरवेल अमृत, फस्र्ट रनरअप टीना, सेकेंड रनरअप अदिति, यूजी मिस फेयरवेल कृति,फस्र्ट रनरअप कमलप्रीत कौर, सेकेंड रनरअप अमनप्रीत कौर, मिस मैग्नेट रसनीत, मिस ग्लैम जसलीन, मिस टेक्नोफाइल गौरवी, मिस डायनामिक सहजदीप सैनी व मिस इन्वेंटर यशिका, मिस चार्मिंग अनामिका, मिस स्वीट वॉयस मन्नत को चुना गया।        इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन द्वारा विभिन्न पत्रिकाओं का विमोचन भी किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन बीनू गुप्ता, डॉ. संगीता अरोड़ा व डॉ. श्वेता चौहान की देखरेख में समपन्न हुआ। मंच संचालन संगीता भंडारी व डॉ. काजल पुरी की देखरेख में स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं साक्षी वैद व आशिमा ने किया। डॉ. श्वेता चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *