आईएमए की जालंधर ब्रांच ने हासिल किया ‘बैस्ट लार्ज ब्रांच’ का अवार्ड

आज की ताजा खबर स्वास्थय
Spread the love

ब्रांच को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलना ब्रांच व ब्रांच के डाक्टरों के लिए गर्व की बात- डा. दीपक चावला

टाकिंग पंजाब

जालंधर। इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आईएमए) की देश की सबसे बड़ी ब्रांचिंज में शुमार जालंधर ब्रांच को ‘बैस्ट लार्ज ब्रांच’ के अवार्ड से नवाजा गया है। संगठन की लुधियाना में आयोजित राज्यस्तरीय कांफ्रैंस ‘पीमाकॉन’ में जालंधर ब्रांच को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। इस दौरान ब्रांच के पॉस्ट प्रैजीडैंट डा. दीपक चावला और पूर्व सैक्रेटरी डा. अर्चना दत्ता समेत अन्य पदाधिकारियों ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।        इस मौके पर सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह बतौर मुख्य मेहमान, जबकि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज के वाइस चांसलर डा. राजीव सूद, आईएमए के स्टेट प्रैजीडैंट (साल- 2024) डा. सुनील कत्याल, आईएमए के स्टेट प्रैजीडैंट (2025) डा. विकास छाबड़ा, स्टेट कोआर्डिनेटर डा. मनोज सोबती और पीएमसी मैंबर डा. कर्मवीर भी विशेष तौर पर ‘पीमाकॉन’ में मौजूद रहे। कांफ्रैंस में ब्रांच के स्टेट सैक्रेटरी डा. बीएस जौहल, डा. आरएस बल्ल और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ‘पीमाकॉन’ में डा. नवजोत दहिया, पीएमसी वाइस प्रैजीडैंट डा. जैसमीन कौर दहिया, आईएमए की जालंधर ब्रांच के प्रैजीडैंट डा. एमएस भूटानी, सैक्रेटरी डा. पूजा कपूर, डा. राकेश विग, डा. योगेश्वर सूद, डॉ. परमजीत मान ( नवांशहर), डा. जेपी सिंह, डा. गुरप्रीत कौर, डा. यश शर्मा, डा. पंकज पॉल, डा. मयंक दत्ता, डा. अमित भी खासतौर पर मौजूद रहे।        आईएमए की लोकल ब्रांच के पॉस्ट प्रैजीडैंट डा. दीपक चावला ने ब्रांच को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह ब्रांच और ब्रांच के डाक्टरों के लिए बड़े गर्व की भी बात है। ब्रांच की इस उपलब्धि के लिए समूह पदाधिकारी और मैंबर्स बधाई के पात्र हैं। डा. दीपक ने बताया कि उन्होंने अपने प्रधानगी पद के कार्यकाल के दौरान संगठन की मेंबरशिप बढाने के लिए खासतौर पर फोकस किया था जिसके नतीजतन वे 45 नए डाक्टरों को ब्रांच की सदस्यता दिलाने में सफल रहे। उनके कार्यकाल में ब्रांच मैंबर्स की संख्या 1560 तक पहुंच गई थी।        इसी तरह उन्होंने ब्रांच में 10 क्लीनिकल मीट आर्गनाइज कराईं। इसके अलावा उन्होंने स्मॉल क्लीनिकल एक्टीविटीज, सोशल वैल्फेयर प्रोग्राम, प्लांटेशन ड्राइव, क्लीन एयर प्रोग्राम, बेसिक लाइफ स्पोर्ट, सीनियर सिटीजंस के लिए आईएमए क्लब-65, फैमिली एक्टीविटीज तथा स्पोर्ट्स एक्टीविटीज का आयोजन कराया। इन सभी एक्टीविटीज के सफलतापूर्वक आयोजन में ब्रांच के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य मैंबर्स का भी अभूतपूर्व योगदान रहा था। ब्रांच को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाने में अपना योगदान डालने पर ब्रांच के सभी पदाधिकारियों और मैंबर्स का तहेदिल से शुक्रगजार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *