नीमा ने किया देश के महान शहीदों भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को समर्पित मेगा ब्लड कैंप का आयोजन

आज की ताजा खबर स्वास्थय

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने किया ब्लड कैंप का शुभरम्भ.. 70 यूनिट ब्लड किया डोनेट..नीमा प्रधान डॉ. डालिया ने किया सभी का धन्यवाद

टाकिंग पंजाब

जालंधर। आज के समय में खूनदान एक महां दान माना जाता है। खून दान कर जहाँ हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते है, वहीं समाज की भलाई के लिए अपना योगदान भी दे सकते है। इस सोच को सार्थक करते हुए नैशनल इंटीग्रेटिड मैडीकल एसोसिऐशन ने लायनस क्लब के सहयोग से मेगा ब्लड कैंप का आयोजन किया।   जालंधर के लायंस क्लब में हुए इस ब्लड कैंप का शुभ आरम्भ पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने किया। उन्होंने नीमा की तरफ से लगाए गए इस ब्लड कैंप की तारीफ करते हुए कहा कि खूनदान सबसे बड़ा दान है। नीमा के इस बढ़िया कार्य के लिए मैं नीमा के प्रधान एसपी डालिया व उनकी समस्त टीम को बधाई देता हूँ। इस कैंप के बारे में बताते हुए नैशनल इंटीग्रेटिड मैडीकल एसोसिऐशन (नीमा) के अध्यक्ष डॉ. एसपी डालिया ने कहा कि यह कैंप संवेदना – 2 एक पहल छोटी सी के तहत लगाया गया है।  डॉ. एसपी डालिया ने कहा कि यह कैंप भारत देश के महान शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहीदी दिवस को समर्पित इस कैंप में 100 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया है। इस कैंप को लगाने में लायंस क्लब व पटेल हॉस्पिटल ने भरपूर सहयोग दिया है, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूँ। उन्होंने कहा कि संवेदना – 2 एक पहल छोटी सी.. के नाम से लगने वाले इस मेगा कैंप में पटेल अस्पताल की टीम ने अपनी मेडिकल सेवाएं निभाई है।   उन्होंने कहा कि वह डॉ अमरजीत सैनी व संस्था के सभी सदस्यों के शुक्रगुजार है, जिन्होंने इस कैंप को सफल करने में उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां नीमा आगे भी जारी रखेगी। इस अवसर पर नीमा प्रधान डॉ एसपी डालिया, डॉ राजीव धवन, डॉ वरुण अग्रवाल, डॉ एसएस घोड़ता, डॉ अमरजीत सैनी, डॉ परविंदर बजाज, डॉ रीना कक्कड़, डॉ विशाल भनोट, डॉ जसलीन सेठी, डॉ आईपी सिंह सेठी, डॉ पुनीत गौतम, डॉ एनके शर्मा, डॉ पीके गुगलानी आदी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *