प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की बीवॉक (बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसिस) सेमेस्टर- 5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। गुरलीन कौर व सलोनी कुमारी ने 350 में से 269 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिल्पी कुमारी ने 264 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा मीनू कोहली को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता भी उपस्थित थे।