पंजाब के 17 जिलों में कल होगा ब्लैक आउट.. हवाई हमले की चेतावनी वाले बजेंगे सायरन.. घबराएं नहीं..

आज की ताजा खबर देश
Spread the love

पिछली बार साल 1971 में हुई थी ऐसी मॉक ड्रिल.. उस समय भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ था युद्ध

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ। पहलगाम में आंतकियों के हमले में मारे गए लोगों को लेकर देश भर में गुस्सा है। देश के काफी हद तक लोग इस हमले के जिम्मेदार पाक को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। इसके चलते भारत सरकार कुछ बड़ा कर सकती है, यहां तक कि युद्द होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है। इसके चलते ही देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कल यानी बुधवार को होने जा रही है। इसके लिए पंजाब में कुल 17 जिलों को लिस्ट-आउट किया गया है, जिनमें मॉक ड्रिल की जाएगी।   इसे लेकर केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद लिस्ट जारी की गई है। इस मॉक ड्रिल में पुलिस, एसडीआरएफ समेत अन्य रेस्क्यू टीमों को युद्ध के दौरान बचने की ट्रेनिंग दी जाएगी और मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच यह पहली बार ऐसा केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ये मॉक ड्रिल अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बरनाला, भाखड़ा-नंगल, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली (एसएएस नगर), अबोहर, फरीदकोट, रोपड़ और संगरूर में होगा।  इस मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट किया जाएगा और हमले की चेतावनी वाले सायरन बजाए जाएंगे। बता दें कि, ऐसी मॉक ड्रिल पिछली बार साल 1971 में हुई थी। यह समय तब का था, जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था। युद्ध से पहले राज्य स्तर पर ऐसे ही मॉक ड्रिल की गई थी। इससे पहले पंजाब के फिरोजपुर कैंट में रविवार सोमवार की गत रात्रि को ब्लैकआउट प्रैक्टिस के तहत ड्रिल की गई थी। सभी गावों की बिजली बंद कर ये ड्रिल गई थी। इस दौरान पंजाब पुलिस का सेना के मुलाजिम मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *