
विदेश सचिव बोले, अब नहीं करेंगे जमीनी और हवाई हमले .. 12 मई को अगली ब्रीफिंग
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से पाक पर की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाककुछ दिनों में ही घुटने पर आ गया है। पाक ने युद्द से बचने के लिए कईं देशों से युद्द रूकवाने की अपील की थी। इन दोनों देशों के बीच चल रहे युद्द के बीच अब आखिरकार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। विक्रम मिसरी ने कहा कि दोनों देश सीजफायर को राजी हैं। जमीन, आकाश और समुद्र में 5 बजे से युद्धविराम हो गया। हालांकि 12 तारीख को दोपहर 12 बजे डीजीएमओ बातचीत करेंगे।
इस सीजफायर के लिए मध्यस्थता अमेरिका ने की। शनिवार शाम 5:30 बजे यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो का भी ब्यान आया है।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैं खुद पिछले 48 घंटों से भारत-पाकिस्तान के अफसरों के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री आसिम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पाकिस्तान और भारत की सरकार तुरंत युद्धविराम के लिए राजी हो गई हैं। दोनों देश निष्पक्ष मंच पर विवादों का निपटारा करने के लिए बातचीत को तैयार हो गए हैं। हम मोदी और शहबाज शरीफ तारीफ करते हैं कि उन्होंने बुद्धिमत्ता से शांति का रास्ता चुना।


