
प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रधान सुरिंदर पाल ने कहा, मीडिया पर पुलिस की धक्केशाही नहीं की जाऐगी बदार्शत
इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन प्रधान संदीप साही, पंजाब प्रैस क्लब के प्रधान जसप्रीत सिंह सैनी ने जताया विरोध
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब पुलिस व पत्रकारों के बीच कभी कभार इस तरह के आफिसर आ जाते हैं, जिससे इन दोनों के रिश्ते खराब होने की कगार पर पहुंच जाते हैं। पुलिस आफिसरों के अहम के कारण पत्रकारों को अपने हक की आवाज उठाने के लिए पुलिस विभाग को जगाना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला जालंधर में उस समय सामने आया जब एक अखबार के पत्रकार वारिस मलिक व उसके एनआरआई भाई के साथ थाना पांच के एसएचओ ने बदसलूकी की। इस दौरान थाना 5 के एसएचओ ने जहां पत्रकार का कॉलर पकड़ लिया, वहीं उनके भाई को बिना किसी जुर्म के थाने ले गए।
इस बात की खबर जैसे ही पत्रकार एसोसिऐशनों को लगी तो उन्होंने इसके विरोध में थाना पांच घेर लिया व धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देखकर मौके पर पहुंचे एडीसीपी सिटी 2 हरिंदर सिंह गिल ने एसएचओ यादविंदर सिंह को तुरंत प्रभाव से थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया। अपने पत्रकार साथी का साथ देने के लिए प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रधान सुरिंदर पाल, इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही व पंजाब प्रैस क्लब के नव नियुक्त प्रधान जसप्रीत सिंह सैनी भी पहुंचे थे। इन सभी नेताओं ने पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी का भरपूर विरोध किया, जिसके चलते पुलिस अधिकारी को थाने से हटा दिया गया। मामले के बारे में पत्रकार वारिस मलिक ने बताया कि वह अपने भाई के साथ कार में कहीं जा रहे थे।
मॉडल हाउस में उनकी और एसएचओ की प्राइवेट गाड़ी की टक्कर होते होते बच गई। उसके बाद एसएचओ ने उन्हें गालियां निकाली, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया ओर वह वहां से चले गए। कुछ ही दूरी पर एसएचओ ने उनकी कार को घेर लिया व कार से निकल कर उसका कॉलर पकड़कर धमकाना शुरू कर दिया। इसके अलावा एसएचओ उसके भाई को पकड़कर थाने ले गए व उनसे भी बदसलूकी की। इस बात की खबर जब उन्होंने अपनी पत्रकार एसोसिऐशनों को दी तो इस घटना के विरोध में तीनों मीडिया एसोसिएशनों के 100 से ज्यादा पत्रकारों ने धरना लगा दिया। माौके पर पहुंचे एडीसीपी-2 ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के साथ बात करके एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया था।

इस मौके पर पत्रकार साथी के हक में आए प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रधान सुरिंदर पाल ने कहा कि हम सभी पत्रकार कानून का भरपूर सम्मान करते हैं। हर पत्रकार कानून की बेहद इज्जत करता है व पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करता है, लेकिन किसी पुलिस आफिसर की पत्रकार के साथ की गई धक्केशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा।इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही ने कहा कि पत्रकार पुलिस के साथ मिलकर समाज से बुराई को मिटाने का काम करते हैं, लेकिन उनके ही पत्रकार के साथ इस तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाऐगी।









