दरगाह हजरत इलाही शाह के 86वे उर्स पर सांसद सुशील रिंकू ने भेजी चादर

Uncategorized आज की ताजा खबर धर्म

अभीलोच रिंकू व पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य नासीर सलमानी चादर चढ़ाई सांसद सुशील रिंकू की तरफ से भेजी चादर

टाकिंग पंजाब

जालंधर। दरगाह हजरत इलाही शाह जी के 86वे उर्स के मौके पर हर धर्म के अकीदत मंदों ने हाजरी दी। उर्स की अध्यक्षता करते हुए आप सीनियर मुस्लिम नेता लियाकत अली और आप मुस्लिम सीनियर नेता अकबर अली ने आए हुए सभी का स्वागत किया।   इस मौके पर सांसद सुशील कुमार रिंकू की तरफ से भेजी चादर ले कर उनके परिवार के सदस्य अभीलोच रिंकू और पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नासीर सलमानी हाजिर हुए और अकीदत की चादर चढ़ाई। नासीर सलमानी ने जहां उर्स की मुबारकबाद दी, वही बताया कि यह दरगाह शरीफ आजादी से पहले की दरगाह है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनो में इस दरगाह की डिवेलपमेंट सांसद सुशील कुमार रिंकू द्वारा की जाएगी।  इस दौरान लंगर और चादरपोशी के प्रोग्राम के बाद दरगाह शरीफ में मुल्क में अमन भाईचारे की के लिए दुआ की गई। इस मौके पर पूर्व वक्फ बोर्ड के मेंबर कलीम अजाद, मुस्लिम नेशनल फ्रंट पंजाब के उप अध्यक्ष सलीम अहमद, इलाही मस्जिद के इमाम इमरान अहमद, संतोष मोरिया, जोगिंदर सिंह, सद्दाम हुसैन, इरशाद अहमद, सन्नी कुमार आदि खास तौर पर मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *