इस प्रकार के कैंप निश्चय ही वालंटियर्स की प्रतिभा शक्ति को उजागर करते हैं- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन संस्था की रैडक्रास सोसाइटी की तरफ से चार दिवसीय फर्स्ट एड ट्रेनिंग कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैडम सुनीता, जिला ट्रेनिंग आफिसर, रैड क्रास, जालंधर व पवन कुमार शर्मा अस्सिटैंट कमिश्नर, सैट जोन एंबूलैंस से उपस्थित रहे। इस दौरान वालंटियर्स को विभिन्न स्थितियों में फर्स्ट एड की विस्तृत जानकारी दी गई। इस कैंप में कुल 50 छात्राओं ने सहभागिता की। कैंप के अंतिम दिन छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा भी दी व छात्राओं ने प्रमाण पत्र प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस कैंप के आयोजन हेतु रैड क्रास सोसाइटी के एडवाइजर दीपशिखा व इंचार्ज पवन कुमारी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कैंप निश्चय ही वालंटियर्स की प्रतिभा शक्ति को उजागर कर उन्हें भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने भारतीय रैड क्रास सोसाइटी, चंडीगढ़ का इस सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।