Wednesday, May 08, 2024

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया आतंकी घोषित

आज की ताजा खबर क्राइम
गोल्डी खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास व हथियारों की तस्करी जैसे लगभग 13 मामले है दर्ज
टाकिंग पंजाब 
नई दिल्ली। एक बड़ी खबर आ रहीं है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय नेसोमवार को इसकी घोषणा की है। इससे पहले लखबीर सिंह लंडा को भी केंद्र सरकार आतंकी घोषित कर चुकी है। बताया जा रहा है कि यह दोनों गेंगस्टर कनाडा में छिपे हैं। यह दोनों ही पंजाब में रंगदारी और सीमा पार से हथियार व नशे की तस्करी में भी शामिल हैं। गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास साथी है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने ही जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी
     दरअसल गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी है व वह कनाडा में छिपा है। बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और हथियारों की तस्करी जैसे लगभग 13 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर चुका है। सिंतबर महीने में गोल्डी बराड़ के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की थी। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी बराड़ के जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। इन सभी के मद्देनज़र अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोल्डी बराड़ को आंतकी घोषित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design and Developed by OJSS IT Consultancy, +91 7889260252,www.ojssindia.in