मोहाली कोर्ट ने साधू सिंह धर्मसोत को भेजा जेल, पूर्व मंत्री ने कहा, उन्हें साजिश कर फंसाया जा रहा है।
टाकिंग पंजाब
पंजाब। विजिलेंस ब्यूरो पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का रिमांड लेने में नाकामयाब रही है, जिसके बाद कोर्ट मे साधु सिंह धर्मसोत को जेल भेज दिया गया है। सोमवार को धर्मसोत का 3 दिन का रिमांड खत्म हो गया था, जिसके बाद उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान कोर्ट में विजिलेंस ब्यूरो ने कहा कि पूर्व जंगलात मंत्री सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस पर पूर्व मंत्री के वकीलों ने ब्यौरा पूछा तो विजिलेंस कोई ठोस जवाब नहीं दे सकी व कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
दूसरी तरफ साधु सिंह धर्मसोत ने पेशी दौरान कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है। धर्मसोत का कहना है कि वह हर चुनाव में अपने प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी देते रहे हैं। उन्हें साजिश कर फंसाया जा रहा है। विजिलेंस ब्यूरो इस मामले में धर्मसोत के बैंक खाते व प्रॉपर्टी के कागजात खंगाल रही है। पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी इसकी जांच की जा रही है। हालांकि विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से इसके बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है। हालांकि विजिलेंस ब्यूरो ने यह भी दावा किया कि शुरूआती छानबीन में यह खुलासा हुआ कि 16 डिविजनल फॉरेस्ट अफसर की पोस्टिंग के लिए रिश्वत ली गई। विजिलेंस ने इन सभी डीएफओ को नोटिस जारी कर दिए हैं, जिनसे पूछताछ की जाऐगी कि उन्होंने पोस्टिंग के लिए कितने रुपए दिए थे। विजिलेंस अब कईं पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसके चलते पूर्व मंत्री की परेशानी बढ सकती है।