चेयरमैन अनिल चोपड़ा व संगीता चोपड़ा ने शहर वासियों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। उत्तर भारत का अग्रणी शिक्षात्मक ग्रुप सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने युवाओं एवं उनके माता पिता की माँग पर काउंसलिंग कार्यालय का किया उद्घटान। जिसका मुख्य उद्देश्य आज के युवाओं को शिक्षा के प्रति सही मार्गदर्शन करना है, ताकि छात्र अपना कीमती समय बर्बाद किए बिना, अपना लक्ष्य प्राप्त सके और कार्यरत बन सके। जिसका उद्घाटन ग्रुप कॉलेज (एमडी) प्रो. मनहर अरोड़ा एवं सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल गुरप्रीत सिंह एवं विशेषज्ञों ने रिबन कटिंग कर की। इस मौके पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं संगीता चोपड़ा ने शहर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में ग्रुप की और से ऐसे और भी काउंसलिंग कार्यालय खोले जाएगें ताकि समाज के सभी युवाओं की प्रतिभा को एक सही दिशा मिल सके।