जालंधर नीमा के प्रधान डॉ. एस पी डालिया ने इस सफल आयोजन के लिए दी कमेटी सदस्यों को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। नीमा जालंधर टीम की तरफ से दयानन्द मॉडल स्कूल की गराउंड में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का सफल आयोजन किया गया। यह स्पोर्ट्स मीट नीमा जालंधर के प्रधान डा. एसपी डालिया की अध्यक्षता में आयोजित हुईं। इस स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत प्रैजीडैंट इलैवन और सैक्रेटरी इलैवन की टीमों के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के साथ हुई। इस मौके पर इनोसैंटहार्ट्स सुपर स्पैशलिटी अस्पताल के डा. अरुण वालिया और डा. मनीष खुराना मुख्य रूप से शामिल होकर मैच का शुभारम्भ किया गया। क्रिकेट मैच में प्रैजीडैंट इलैवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। विजयी टीम के बल्लेबाज डा. जतिंदर प्रभाकर की शानदार 48 रन के चलते उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का भी खिताब दिया गया। इसी तरह डा. दिनेश शर्मा को ‘बैस्टबॉलर’ का खिताब मिला। इसके अलावा इस दौरान फुटबाल का मैच डा. भजन खेपड़ा और डा. सुरिंदर कल्याण की टीमों के बीच खेला गया। इसमें डा. खेपड़ा की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान मेल व फीमेल डाक्टरों के बीच टग ऑफ वॉर (रस्साकशी मुकाबले) भी कराए गए। इसके साथ ही डाक्टरों के बीच कई तरह की फन गेम्स भी कराई गईं, जिनमें सभी डाक्टरों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम में महिला डाक्टरों ने तंबोला का लुत्फ उठाया। इवैंट के आखिर में पटेल मल्टी सुपर स्पैशलिटी अस्पताल के डा. एसके शर्मा, डा. बीएस चोपड़ा व डा. स्वप्न सूद ने प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों व अन्य प्रतिभागियों को ट्राफी और मैडल भी भेंट किए। इस मौके पर सूद अस्पताल से डा. अंबुज सूद भी खसातौर पर मौजूद रहे। मुख्य मेहमानों ने नीमा प्रैजीडैंट डा. डालिया व कमेटी सदस्यों को इस खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद दी। इस दौरान डॉ. एसपी डालिया ने कहा कि खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन नीमा के सदस्यों के साथ के कारण ही हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन नीमा आगे भी करती रहेगी। इस अवसर पर नीमा के प्रदेश अध्यक्ष डा. परविंदर बजाज, डा. अनिल नागरथ, डा. दीपक कुमार, डा. पुनीत गौतम, डा. जतिंदर प्रभाकर, डा. सतबीर सिंह, डा. नीरज कवात्र, डा. नवीन लिक्का, डा. आशू चोपड़ा, डा. एस.पी. वालिया, डा. वरुण अग्रवाल, डा. राजीव धवन, डा. विपुल कक्कड़, डा. एस.एस. गोत्र, डा. जसलीन सेठी, डा. मीनू भनोट, डा. विनिता गोस्वामी, डा. एच.एस. सोढी, डा. एन.के. शर्मा, डा. पी.के. गुगलानी, डा. दयाल अरोड़ा, डा. विकास शर्मा, डा. नीरज सहगल और डा. पवित्र शर्मा और डा. दिनेश जग्गी अदि मौजूद रहे।