एसीपी ने बेरी से पूछा, धरना लगाने की अनुमति है ?.. बेरी बोले, आप हमें अरेस्ट करने आएं हैं क्या ?.. इतना सुनते ही पुलिस ने ले लिया हिरासत में ..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। महानगर जालंधर में हुए नगर निगम चुनाव में पूर्ण बहुमत न मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने जोड़-तोड़ की राजनीति का सहारा लेते हुए कांग्रेस के 2, भाजपा का एक व 2 आजाद उम्मीदवारों को अपनी तरफ खींच लिया था। अपने कांग्रेसी पार्षदों के पार्टी बदलने पर गुस्साए कांग्रेसियों ने पहले पार्षद प्रवीण वासन के विजय नगर स्थित घर के बाहर प्रर्दशन किया था व आज वार्ड-47 से पार्षद चुनी गईं मनमीत कौर के घर के बाहर धरना दे दिया। मनमीत कौर ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत था, लेकिन वह बाद में आप में शामिल हो गईं थी। इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे जालंधर वेस्ट हलके के एसीपी हर्षप्रीत सिंह ने पूर्व विधायक राजिंदर बेरी से पूछा कि आपके पास क्या धरना लगाने की कोई अनुमति है ?। बेरी ने जवाब दिया आप हमें अरेस्ट करने आएं हैं क्या ?। इतने में पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को धरने से उठाना शुरू कर दिया व बेरी व अन्य कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अपनी गाड़ी में राजिंदर बेरी और कुछ कांग्रेसी नेताओं को बिठाया व उन्हें थाने ले गए। इस दौरान पुलिस व कांग्रेस नेताओं के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई।