कांग्रेसी पार्षद के घर धरना देने गए कांग्रेसियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

एसीपी ने बेरी से पूछा, धरना लगाने की अनुमति है ?.. बेरी बोले, आप हमें अरेस्ट करने आएं हैं क्या ?.. इतना सुनते ही पुलिस ने ले लिया हिरासत में ..

टाकिंग पंजाब

जालंधर। महानगर जालंधर में हुए नगर निगम चुनाव में पूर्ण बहुमत न मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने जोड़-तोड़ की राजनीति का सहारा लेते हुए कांग्रेस के 2, भाजपा का एक व 2 आजाद उम्मीदवारों को अपनी तरफ खींच लिया था। अपने कांग्रेसी पार्षदों के पार्टी बदलने पर गुस्साए कांग्रेसियों ने पहले पार्षद प्रवीण वासन के विजय नगर स्थित घर के बाहर प्रर्दशन किया था व आज वार्ड-47 से पार्षद चुनी गईं मनमीत कौर के घर के बाहर धरना दे दिया। मनमीत कौर ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत था, लेकिन वह बाद में आप में शामिल हो गईं थी।       इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे जालंधर वेस्ट हलके के एसीपी हर्षप्रीत सिंह ने पूर्व विधायक राजिंदर बेरी से पूछा कि आपके पास क्या धरना लगाने की कोई अनुमति है ?। बेरी ने जवाब दिया आप हमें अरेस्ट करने आएं हैं क्या ?। इतने में पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को धरने से उठाना शुरू कर दिया व बेरी व अन्य कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अपनी गाड़ी में राजिंदर बेरी और कुछ कांग्रेसी नेताओं को बिठाया व उन्हें थाने ले गए। इस दौरान पुलिस व कांग्रेस नेताओं के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई।

   पूर्व विधायक राजिंदर बेरी को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने पार्षद मनमीत कौर के घर के बाहर से मार्च निकाला व भार्गव कैंप थाने के बाहर पहुंच गए। कांग्रेस के झंडे लेकर खड़े कांग्रेस नेता जब थाने के बाहर पहुंचे तो थाने के दरवाजे बंद थे। इस दौरान कांग्रेसियों ने पुलिस वालों से गेट खोलने केलिए कहा, लेकिन गेट न खुलने पर कांग्रेसी नेताओं ने आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालात यह थे कि कांग्रेसी नेता थाने के बाहर खड़े थे व पुलिस वाले थाने के अंदर दरवाजे की कुंडी पकड़ कर खड़े थे, ताकि कोई भी नेता थाने के अंदर न आ सके। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि जितनी देर राजिंदर बेरी को रिहा नहीं किया जाता, उतनी देर वह धरना खत्म नहीं करेंगे।   उधर कांग्रेस की जालंधर पश्चिम हलके की प्रभारी सुरिंदर कौर ने कहा कि पश्चिम हलके के लोगों ने कांग्रेस में आस्था जताई, लेकिन मनमीत कौर आप में शामिल हो गईं। हम उनसे सिर्फ इस बारे में बात करने आए थे कि उसने किस दबाव में उन्होंने पार्टी छोड़ी है ?। सुरिंदर कौर ने कहा कि हमें भी गिरफ्तार करो, क्योंकि आप सिर्फ जिला प्रधान को ही गिरफ्तार नहीं कर सकते थे। सुरिंदर कौर ने कहा कि आप तो अगले डेढ़ साल के मेहमान हैं, उसके बाद वह कभी नहीं आएंगे। आपको इसका जवाब देना होगा। सुरिंदर कौर ने कहा कि हम सब सरेंडर करने आए हैं व पुलिस स्टेशन सार्वजनिक स्थान है, इसके गेट बंद नहीं किए जा सकते। अंत में कुछ देर हिरासत में रखने के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक बेरी व अन्य कांग्रेसियों को रिहा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *