पुलिस को आत्महत्या का शक, मां ने कहा, विजिलेंस मुलाजिमों ने मारी उनके बेटे को गोली
टाकिंग पंजाब
चंडीगड़। भृष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे कार्तिक पोपली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शनिवार को चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर कार्तिक के सिर में 7.62 एमएम की गोली लगी है। यह हत्या है या आत्महत्या इस बारे में जांच चल रही है लेकिन कार्तिक की मां ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को विजिलेंस टॉर्चर करती थी व विजिलेंस के मुलाजिमों ने ही उनके बेटे को गोली मारी है। परिजनों ने कहा कि उनके घर में तो कोई हाथियार ही नहीं था। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने कार्तिक की मां के सभी आरोपों का खंडन किया है। पुलिस का कहना है कि पोपली के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है व उसका पिस्टल सील कर दिया गया है।
संजय पोपली की पत्नी ने अपने ब्यान में कहा कि आज संजय पोपली की पेशी थी व पेशी के बाद विजिलेंस संजय पोपली को साथ लेकर आई थी। विजिलेंस की टीम ने उनके बेटे के ऊपर पिस्टल तान रखी थी। उन्होंने पुलिस पर 12 घंटे तक थाने में बिठाकर टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया। उनका कहना है कि डीएसपी अजय कहते थे झूठा बयान दो, नहीं तो बुरा हाल कर देंगे। उनके बेटे को पीटा भी गया। उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे साथ ऐसे कर सकते हैं तो आम जनता के साथ क्या कर सकते हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले का जांच में जुट गई है।