जीएसटी से बढी सरकार की कमाई..खाते में आए इतने लाख करोड़ रुपए

आज की ताजा खबर देश
पिछले 5 माह में हुई बंपर कमाई..जुलाई माह में जीएसटी के जरिए मिले 1,48,995 करोड़ रुपए 
टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। जीएसटी से होने वाली कमाई केंद्र सरकार को मालामाल कर रही है। जीएसटी से केंद्र की मोदी सरकार की लगातार पांचवे महीने में जीएसटी से कमाई 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा हुई है। जुलाई महीने में तो जीएसटी से सरकार की बंपर कमाई हुई है। सरकार को जीएसटी के जरिए 1,48,995 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई हुई है, जो दूसरी सबसे ज्यादा है। अगर पिछले साल जुलाई महीने में सरकार की जीएसटी से कमाई की बात करें तो  सरकारी की 1,16,393 करोड़ की कमाई हुई थी।

इससे पहले जून 2022 में जीएसटी के जरिए 1,44,616 करोड़, मई में 1,40,88 करोड़, अप्रैल में 1.68 लाख करोड़, मार्च में 1.42 लाख करोड़ रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर था। पिछले साल जुलाई महीने की तुलना में सरकार को इस बार 28 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू जीएसटी के माध्यम से मिला है। जुलाई 2022 के कुल आंकड़े में से सीजीएसटी 25,751 करोड़ है व एसजीएसटी 32,807 करोड़ है।

आईजीएसटी 79,518 करोड़ है (माल के आयात पर एकत्रित 41,420 करोड़ सहित) व उप कर 10,920 करोड़ है (माल के आयात पर एकत्र किए गए 995 करोड़ सहित) है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह कलेक्शन पूर्व में काउंसिल द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को दर्शाता है।आर्थिक सुधार के साथ बेहतर रिपोर्टिंग का लगातार आधार पर जीएसटी राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. जून 2022 के महीने में 7.45 करोड़ ई-वे बिल सृजित हुए, जो मई 2022 के 7.36 करोड़ से मामूली अधिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *