प्रिंसिपल नीरु नैय्यर ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल नीरू नैय्यर के कुशल मार्गदर्शन में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों को उनकी गौरवशाली विरासत से अवगत कराने के लिए विद्यालय में 1 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
प्रातःकालीन सभा में विद्यालय के ‘सामाजिक विज्ञान विभाग’ द्वारा इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्धघाटन किया गया। सिम्मी ग्रोवर व आरती टंडन ने विद्यार्थियों को उनके मौलिक कर्त्तव्यों के बारे में बताया। इसी क्रम में साहिल जसवाल (हेड बॉय) व दिव्यांशु चड्ढा (असिस्टेंट हेड बॉय) ने विद्यार्थियों को विद्यालय के कर्त्तव्यों के बारे में भी जानकारी दी। प्रिंसिपल नीरू नैय्यर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कविता पाठ, कार्ड बनाने, लोगो- डिजाइनिंग, भाषण, आत्मकथाएँ, फिल्मोत्सव, ड्राइंग और स्केचिंग, स्लोगन, पोस्टर बनाने जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
चेयरपर्सन कृष्णा ज्योति,डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति(मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रिंसिपल नीरु नैय्यर व वाइस प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए सबको शुभकामनाएँ दीं।