कार में आईइडी लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए दो संदिग्ध..पुलिस ने आईइडी डिवाईस कब्जे में ले जांच की शुरू
टाकिंग पंजाब
अमतृसर। एक सब इंस्पेक्टर की कार के नीचे आइईडी नामक विस्फोटक डिवाईस लगाए जाने की सीसीटीवी फुटेज सामने आने से अमतृसर के पाश इलाके रंजीत एवेन्यू में हड़कंप मच गया। जिस बोलेरो गाड़ी पर यह विस्फोटक डिवाईस लगाया गया था, वह गाड़ी सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची बम स्क्वाड टीम ने विस्फोटक डिवाईस को कब्जे में ले लिया है।
अमतृसर। एक सब इंस्पेक्टर की कार के नीचे आइईडी नामक विस्फोटक डिवाईस लगाए जाने की सीसीटीवी फुटेज सामने आने से अमतृसर के पाश इलाके रंजीत एवेन्यू में हड़कंप मच गया। जिस बोलेरो गाड़ी पर यह विस्फोटक डिवाईस लगाया गया था, वह गाड़ी सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची बम स्क्वाड टीम ने विस्फोटक डिवाईस को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने आइईडी डिवाईस को कब्जे में लेते समय किसी को भी कानों कान खबर तक नहीं होने दी। दूसरी तरफ इस मामले की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गई हैं। माना जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर कई बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं, जिसके चलते हो सकता है कि किसी ने रंजिश निकालने की लिए इस घटना को अंजाम दिया हो। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि एक बाइक पर सवार 2 नकाबपोश युवक बोलेरो कार के पास पहुंचे व कार में आइईडी डिवाईस फिट कर वहां से फरार हो गए। इलाके के मंगा नाम के एक युवक ने संदिग्धों को बोलेरो में आइईडी डिवाईस लगाते हुए देख लिया। इसके बाद जैसे ही पुलिस को सूचना दी गई, क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आइईडी डिवाईस को कब्जे में ले लिया है व मामले की जांच में जुट गई है।