राजेश शर्मा व सिमरन ने पूर्व डीजीपी को दी उनके शानदार करियर को पूरा करने पर बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब पुलिस के आईपीएस अधिकारी स. इकबाल प्रीत सिंह सहोता कल पंजाब आर्म्ड पुलिस जालंधर हेड क्वार्टर से DGP पद से सेवानिवृत हुए। पंजाब पुलिस में विभिन्न पदों पर सेवाएं देने वाले श्री इक़बाल प्रीत सिंह सहोता का करियर शानदार व् उपलब्धियों से भरा रहा।
पंजाब पुलिस में सेवाएं देने के साथ साथ इक़बाल प्रीत सिंह सहोता ने पर्यावरण संरक्षण के लिए भी बहुत योगदान दिया है। पी ए पी काम्प्लेक्स में इक़बाल प्रीत सिंह सहोता ने जगह जगह रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगवाए जिससे न केवल भूमिगत जल को बढ़ने में योगदान दिया बल्कि पी ए पी कैंपस में जलभराव की विकराल स्थिति से भी मुक्ति मिली है।
श्री इक़बाल प्रीत सिंह सहोता की सेवानिवृति के अवसर पर द वरुण मित्र रेनवाटर हार्वेस्टिंग कंपनी के ओर से राजेश शर्मा व सिमरन ने इक़बाल प्रीत सिंह सहोता को उनके शानदार करियर को पूरा करने पर बधाई व् शुभकामनायें दीं।