माता पिता ने आफताब साथ लिव इन में रहने पर जताया था विरोध.. लेकिन नहीं मानी थी श्रद्धा

आज की ताजा खबर क्राइम

पिता ने कहा, हमारे विरोध जताने पर घर छोड़ चली गई थी श्रद्धा.. अगर उनकी बात मानी होती तो आज जिंदा होती

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। श्रद्धा ने अपनी मां से 2019 में कहा था कि वह आफताब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में है। जब मुझे व मेरी पत्नी को इस बात का पता चला तो हम दोनों ने इसका विरोध किया था। इस पर श्रद्धा नाराज हो गई व उसने हमसे कहा कि मैं 25 साल की हो गई हूं, मुझे अपने फैसले लेने का पूरा हक है। मुझे आफताब के साथ ही लिव इन में रहना है। मैं आज से आपकी बेटी नहीं। यह कह कर वो घर से जाने लगी, तो मेरी पत्नी ने उसकी काफी मिन्नतें कीं, लेकिन वह नहीं मानी और आफताब के साथ चली गई।   अगर उसने हमारी बात मान ली होती तो आज वह जिंदा होती। यह शब्द श्रद्धा के पिता ने भरे हुए गले से निकले थे व यह शब्द इस बात का एहसास करवा रहे थे कि वह अपनी बेटी ​की जिद्द के आगे कितने बेबस हो गए थे। इस दिल दहला देने वाली कहानी में सबसे दुखद पहलू श्रद्धा के माता पिता का है, जिनको पता था कि उनकी बेटी गलत राह पर है, लेकिन वह उसे उस वक्त समझाने के सिवाय व अब उसकी मौत पर आंसू बहाने की सिवाय कुछ नहीं कर पा रहे हैं।      उन्हें इस बात का अफसोस है कि उनकी बेटी ने प्यार में जिद्द के चलते उनकी बात नहीं मानी व आज व इस दुनिया में नहीं है। आज के समय में बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो वह खुद को माता-पिता से भी समझदार समझना शुरू कर देते हैं। उनको लगता है कि अगर माता पिता उनको कुछ करने से रोक रहे हैं, टोक रहे हैं तो वह उनकी पर्सनल जिंदगी में इंटरफेयर कर रहे हैं। लेकिन ऐसे नहीं है, माता पिता के पास जीवन का एक तुर्जबा होता है व इस तुर्जबे के दम पर ही वह अपने बच्चों का भला-बुरा अच्छी तरह से समझते हैं।    इसी तुर्जबे के दम पर ही श्रद्धा के माता-पिता ने उसे लिव-​इन में रहने से मना किया, लेकिन श्रद्धा ने अपने माता-पिता की बात नहीं मानी, जिसका अंजाम आज सभी के सामने है। उसके लिव-इन पार्टनर ने ही उसे बेरहमी से मार उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। आज श्रद्धा इस दुनिया में नहीं है व उसके माता पिता की आंखों में बेबसी, दुख के आंसू है। श्रद्धा तो चली गई लेकिन उसके मात पिता को जो जख्म मिले हैं, उसको भरने में सालों-साल लग जाऐंगे।    एक अखबार को बताते हुए श्रद्धा के पिता विकास मदन वॉकर ने कहा था कि श्रद्धा व आफताब के रिलेशनशिप के बारे में परिवार को 18 महीने बाद पता चला। हमें उसके दोस्तों से ही उनकी जानकारी मिल पाती थी। श्रद्धा के इस फैसले से उसकी मां को गहरा सदमा लगा। वो अक्सर बीमार रहने लगीं, 2021 में उनकी मौत हो गई।    मां की मौत के बाद श्रद्धा ने मुझसे एक-दो बार बातचीत की थी। तब उसने बताया था कि आफताब के साथ उसके रिश्ते में कड़वाहट आ गई है। उस दौरान वह एक बार घर भी आई व बताया कि आफताब उसके साथ मारपीट करता है। तब मैंने उसे वापस घर आने को कहा था, मगर आफताब के मनाने पर वह फिर उसके साथ चली गई। उधर आफताब ने पुलिस के सामने यह कबूल कर लिया है कि श्रद्धा का मर्डर उसने ही किया है। उसने पुलिस को दिए स्टेटमेंट में कहा है कि Yes i killed her…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *