चंडीगढ़। गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका के कैलिफोर्निया में पकड़े जाने का पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया था। इस दावे के बाद अब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की एक ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें गोल्डी बराड़ ने अब दावा किया है कि वह किसी की हिरासत में नहीं है व उसे डिटेंन नहीं किया गया। हालांकि यह ऑडियो कितनी सच्ची है, इसका पता अभी नहीं लगा है व न ही हम इस ऑडियों के सच्चे होने की पृष्टि करते हैं। पर इतना जरूर है कि इस आडियों के वायरल होने पर सीएम मान विरोधियों के निशानें पर जरूर आ गए हैं। आपको बता दें कि गोल्डी बराड़ ने एक यू ट्यूब के पत्रकार साथ बात करते हुए दावा किया है कि उसे अमेरिकी पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया था। गोल्डी ने तो यहां तक कह दिया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का उनकी गिरफ्तारी को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका में है ही नहीं हैं। गोल्डी के हिरासत में लिए जाने के दावों को लेकर सीएम मान पर विरोधी पार्टियों ने तंज कसना शुरू कर दिया है। इस पर मजीठिया का कहना है कि बराड़ के फोटो या वीडियो नहीं आए हैं। सीएम कैसे दावा कर रहे है कि बराड़ पकड़ा गया। यह मात्र गुजरात में वोट हासिल करने का एक स्टंट था। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह भाजपा ने कहा कि गोल्डी बराड़ को अमरिका में पकड़े जाने का दावा सीएम मान ने गुजरात में मतदाताओं को भरमाने के लिए किया है। बाजवा ने कहा कि कम से कम भगवंत मान पहले विदेश मंत्रालय की स्टेटमेंट का इंतजार तो कर लेते। बिना किसी सबूत के इस तरह से दावा करना लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने निजी चैनल पर किया अपनी गिरफ्तारी से इंकार
कहा, किसी की हिरसत में नहीं हूं…गैंगस्टर के इस दावे के बाद विरोधियों से घिरे मुख्यमंत्री भगवंत मान टाकिंग पंजाब