अभी तक गवर्नर के पास नहीं पहुंची सिद्धू समेत रिहा होने वाले 51 कैदियों की लिस्ट
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। साल 1988 के रोडरेज मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल की सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू की रिहाई पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कहा जा रहा था नवजोत सिंह सिद्धू को जेल में अच्छे व्यवहार की वजह से 26 जनवरी को रिहा किया जाना है। इसके चलते कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने तो नवजोत सिंह सिद्दू को श्रीनगर में होने वाली रैली का न्योता भी भेज दिया था, लेकिन अभी तक सिद्दू की रिहाई की फाइल अटकी हुई है।
इससे लग रहा है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को पंजाब की आप सरकार प्राथमिकता नहीं दे रही है। कहा जा रहा है कि पंजाब सरकार ने गणतंत्र दिवस पर रिहा किए जाने वाले सिद्धू समेत अन्य 51 कैदियों की लिस्ट अभी तक गवर्नर के पास नहीं भेजी है। जानकारी के अनुसार जेल विभाग द्वारा सीएम भगवंत मान के पास कैदियों की रिहाई से संबंधित फाइल भेजी जा चुकी है, लेकिन राज्य सरकार के बाद गवर्नर बीएल पुरोहित को ही संबंधित फाइल पर अंतिम निर्णय लेना है।
यदि इसमें देरी की गई तो 30 जनवरी को नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी की श्रीनगर रैली में शामिल होना मुश्किल हो जाऐगा। उधर नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई के मामले पर आप के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग का कहना है कि कानून के अनुसार काम किया जा रहा है। पंजाब गवर्नर को फाइल कब तक भेजी जा सकेगी, इस संबंध में उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।