कहा है कि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भाई लवप्रीत उर्फ तूफान को कल रिहा कर दिया जाएगा
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। ‘वारिस पंजाब डे’ के मुखिया भाई अमृतपाल सिंह के हजारों समर्थकों व पुलिस के बीच हुई झडप के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों की माने को इस मामले में भाई अमृतपाल व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई है, जिसमें भाई अमृतपाल सिंह ने पुलिस प्रशासन की बात मान ली। भाई अमृतपाल सिंह व पुलिस प्रशासन में समझौता हो गया है कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाऐगा।
पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद भाई अमृतपाल सिंह ने कहा कि कि थाने से धरना समाप्त कर दिया गया है। अजनाला में अमृत संचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने साथियों को रिहा करके ही यहां से जाएंगे। भाई अमृतपाल सिंह ने कहा है कि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भाई लवप्रीत उर्फ तूफान को कल रिहा कर दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि आज के संघर्ष पर भी प्रशासन कार्रवाई करने की हिम्मत न करे। उधर, भाई अमृतपाल सिंह ने शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया है।