प्रिंसिपल प्रो डॉ. अजय सरीन ने विभाग के अध्यापकों को समारोह की सफलता पर दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी गणित विभाग की ओर से प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशन में पाई-डे के अवसर पर पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय गणित के मुख्य आकर्षण था। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को गणित के विभिन्न ट्रेंडस के प्रति जागरूक करना था। पोस्टर प्रेजेंटेशन अकादमिक क्षेत्र की जरूरत है क्योंकि पोस्टर के माध्यम से रिसर्च को प्रदर्शित किया जाता है। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं के इनोवेटिव आइडिया की प्रशंसा की जिसके माध्यम से छात्राओं ने गणित को साइंस एंव टेक्नॉलजी के माध्यम से प्रदर्शित किया। बीए सेमेस्टर-6 की छात्रा तरुणिका ने प्रथम, एमएससी सेमेस्टर-2 की छात्राओं हर्षिता व नंदिनी ने दूसरा व बीएससी कम्पयूटर साइंस की छात्राओं कोमल व मानसी तथा बीएससी नॉन मेडिकल की छात्रा सिमरदीप कौर ने तीसरा पुरस्कार जीता। गणित विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप, डॉ. दीपाली व डॉ. गौरव वर्मा ने जजों की भूमिका निभाई। इस अवसर पर कोमल व चरनजीत कौर भी उपस्थित थे। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने विभाग के अध्यापकों को समारोह की सफलता पर बधाई दी।