अमृतपाल सिंह व लारेंस बिश्नोई के मुद्दे पर विपक्ष ने किया सदन में हंगामा .. कांग्रेस का वॉकआऊट

आज की ताजा खबर पंजाब

कांग्रेस ने कहा, दोनों मुद्दों पर पंजाब सरकार हुई फेल .. तो भाजपा ने कहा, हम सरकार के साथ हैं 

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है, जिसमें अमृतपाल सिंह व लारेंस बिश्नोई को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है। हालांकि आज नशा व अन्य मुद्दों पर सदन में बड़ी बहस की जानी है, लेकिन विपक्ष ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान जबरदस्त नारेबाजी की। माहौल इस तरह का बन गया कि कांग्रेसी विधायकों द्वारा विधनासभा सत्र के सवाल-जवाब की कार्यवाही दौरान स्पीकर की कुर्सी के आगे जाकर नारेबाजी की गई। इसके कुछ देर बाद सभी कांग्रेसी विधायक एक साथ सदन से बाहर निकल निकल गए। इसी बीच सभी कांग्रेसी व अन्य विपक्षी विधायकों द्वारा मान सरकार मुर्दाबाद मुर्दाबाद की नारेबाजी की गई।   इस दौरान पंजाब कांग्रेस से विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अमृतपाल सिंह व लारेंस बिश्नोई के मुद्दे पर सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही मामलों में आम आदमी पार्टी की सरकार फेल रही है, जिसका जिक्र माननीय कोर्ट ने भी किया है। हालांकि इस मुद्दे पर आप की कट्टर विरोधी पार्टी भाजपा इस मुद्दे पर आप सरकार के साथ खड़ीन नजर आई। विधानसभा सत्र में भाजपा नेता अश्विनी शर्मा ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि पंजाब की सुरक्षा का मामला है। इस मुद्दे पुर भाजपा आप सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ी। किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।  इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि 17 जुलाई 2020 के बाद विभिन्न विभागों में भर्ती हुए पंजाब सरकार के कर्मचारियों के केंद्र सरकार कर्मियों की तर्ज पर वेतन स्केल लागू किए गए हैं। वहीं, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि इमरजेंसी सेवाएं सभी 117 सप्ली सेगमेंट और जिला अस्पतालों में दी जाएंगी। पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने वाघा बॉर्डर पर किए गए कार्यों समेत अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी। स्थानीय सरकार मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि डुगरी के लिए विश्व बैंक के अधीन आत्म नगर में डुगरी -1 व डुगरी पायलट प्रोजेक्ट लाया जा रहा है।

माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र के अंतिम दिन कई प्रस्तावों पर मोहर लग सकती है। इनमें एससी कमीशन के सदस्यों की संख्या कम करने का बिल पास किया जा सकता है। इसके अलावा कृषि संबंधी बिल पर भी मोहर लगाई जा सकती है। उधर दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नेतृत्व में समूची लीडरशिप और महिला कार्यकर्ता आप की तरफ से पंजाबियों से किए वादे पूरा नहीं करने के विरोध में आज विधानसभा का घेराव भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *