file photo

8 अगस्त तक बढ़ी दिल्ली शराब घोटाले में फंसे केजरीवाल की न्यायिक हिरासत

आज की ताजा खबर देश

केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया था कोर्ट में पेश

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 8 अगस्त तक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए।   ईडी ने शराब नीति केस में 21 मार्च को व सीबीआई ने 26 जून को अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट किया था। इससे पहले कोर्ट ने 12 जुलाई को सीएम केजरीवाल की 25 जुलाई तक सीबीआई की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी। करीब ढाई घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने कहा था कि जमानत याचिका पर सुनवाई 29 जुलाई को करेंगे। इससे पहले की बात करें तो 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी।    जस्टिस संजीव खन्ना ने जमानत देते हुए कहा था कि केजरीवाल 90 दिन से जेल में हैं, इसलिए उन्हें रिहा किए जाने का निर्देश देते हैं। हम जानते हैं कि वह चुने हुए नेता हैं और ये उन्हें तय करना है कि वे मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं या नहीं। सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री हैं, आतंकवादी नहीं। उन्हें बेवजह झूठे मामलों में उलझा कर परेशान किया जा रहा है।     सिंघवी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जिक्र करते हुए कहा कि हाल में इमरान खान को रिहा किया गया था, लेकिन उन्हें दूसरे मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। हमारे देश में ऐसा नहीं हो सकता। आपको बता दें कि केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उसके बाद राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें कस्टडी में भेज दिया था। उनके खिलाफ दूसरा मामला सीबीआई ने दर्ज किया था। कोर्ट के फैंसले के बाद अब अरविंद केजरीवाल को 8 अगस्त तक जेल में ही रहना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *