वेस्ट हलके से 4 पार्षदों समेत कई भाजपा नेताओं ने थामा आप का दामन
जालंधर। पंजाब में आप क़ी सरकार बनते ही कई पार्टियों के नेताओं का इस पार्टी में शामिल होना शुरू हो गया था। आम आदमी पार्टी में अब तक कई कांग्रेस व भाजपा के नेता शामिल हो चुके है। अगर जालंधर की बात करें तो कांग्रेस व भाजपा में सबसे जायदा सेंध जालंधर वेस्ट से लगी है।
कुछ दिन पहले जहाँ कांग्रेस के जालंधर से डिप्टी मेयर हरसिमरन सिंह बंटी अपने साथियो सहित आप में शामिल हो गए थे, वहीँ आज भाजपा से नाराज चल रहे वेस्ट हलके के हीं चार पार्षदों व अन्य नेताओं ने भी आप का दामन थाम लिया है।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में अमित संधा व उनकी पत्नी, विरेश मिंटू व उनकी पत्नी, विनीत धीर व उनकी पत्नी, प्रभदयाल व उनकी पत्नी अनीता मुख्य है। इसके अलावा सौरभ सेठ व उनकी पत्नी कविता सेठ भी आप में शामिल हुई हैं।
इन सभी को स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने पार्टी में ज्वाइन करवाया है। इस मौके पर विधायक शीतल अंगुराल, विधायक रमन अरोड़ा, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, सुरजीत सिंह, जिम्मी कालिया व अन्य आप के नेता मौजूद थे।