मीटिंग में मेले को लेकर तैयारियों पर किया गया विचार विमर्श.. जिम्मेदारीयां भी सौँपी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मोहयाल सभा जालंधर की विशेष कार्यकारिणी की बैठक 2 अक्टूबर को मोहयाल भवन मे नंद लाल वैद की अध्यक्षता मे हुई, जिसमें 6 नवंबर को मैच मेकिंग गेट टू गेदर जो जीएमएस द्वारा प्रस्तावित है, को जालंधर मे किया जाना है, के सफल बनाने के लिए विचार विमर्श कर कार्य योजना बनाई गई।
इस दौरान सचिव अशोक दत्ता ने सुझाव दिया की क्यों न हम “मैच मेकिंग गेट टू गेदर कम मोहयाल मेला” करवाया जाये। इसे प्रधान नंल लाल वैद ने सभी उपस्थित सदस्यों की सहमति से सुझाव स्वीकार करते हुए कहा इसी दिन मोहयाल भवन का उद्धघाटन भी विधि पूर्वक किया जाएगा, जिसके बाद सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया।
निमंत्रण पत्र लिखने की जिम्मेदारी जी.के.बाली को सौंपी गई। अश्विनी मैहता को सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना व कार्यक्रम के समापन पर चाय की शानदार व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई।
रिसेप्शन की जिम्मेदारी सुनील दत्ता को दी गईं। मंच का संचालन अशोक दत्ता एवं संदीप छिब्बर करेंगे इसके साथ ही कल्चरल प्रोग्राम के अतिरिक्त प्रधान नंद लाल वेद के द्वारा बताएं गए कार्यों के अनुसार काम किया जायेगा। मीटिंग में उपस्थित राजीव दत्ता, अश्विनी दत्ता, नारेश मैहता, सुशील दत्ता ने मोहयाल मेले को यादगार बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए।