पुलिस ने आई- 20 कार, स्कॉर्पियो गाड़ी, 30 बोर का पिस्तौल व 2 जिंदा राउंड किए बरामद
टाकिंग पंजाब
जालंधर के लगातार गिरफ्तारियों का दौर जारी है। शुक्रवार को देहात पुलिस ने नकोदर के कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला व उनके गनमैन मनदीप सिंह की हत्या के मामले मे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ घैंटी पुत्र परमजीत सिंह निवासी नूरपुर चट्ठा, गगनदीप उर्फ गगन पुत्र जसवीर सिंह, गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा पुत्र बूटा सिंह दोनों निवासी मालड़ी (नकोदर) के रूप में हुई है। पकड़े गए सभी आरोपी वारदात स्थल के आसपास के गांवों के रहने वाले हैं। एसपी (इन्वेस्टिगेशन) जालंधर देहात सरबजीत सिंह बाहिया ने कहा कि सात दिसंबर को टिम्मी चावला और उनके गनमैन पर गोलियां साजन सिंह, हरदीप सिंह उर्फ ठाकर और मंगा सिंह उर्फ बिच्छू ने चलाई थी, जबकि खुशकरण उर्फ फौजी, कमलदीप उर्फ पोपी उर्फ दीप अलग-अलग मोटरसाइकिल को चला रहे थे। अमनदीप सिंह पुरेवाल उर्फ अमना और अमरीक सिंह इस मर्डर केस के मास्टरमाइंड हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से टिम्मी की रेकी के लिए इस्तेमाल की गई आई- 20 कार पीबी -10 डीबी-2937, वारदात के बाद ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी पीबी- 10 डीबी – 0215, वारदात में इस्तेमाल किया गया एक 30 बोर का पिस्तौल व 2 जिंदा रोंद बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियो ने कहा कि टिम्मी चावला व सिपाही मनदीप सिंह की हत्या के मामले में अभी तक शूटर हरदीप उर्फ ठाकर, साजन, हत्याकांड का मास्टरमाइंड अमना, अमरीक सिंह, शूटरों को फैसिलिटेट करने वाला करणवीर, चरणजीत सिंह चन्नी फरार चल रहे हैं। इन्हें पकड़ने से लिए राज्य में राज्य से बाहर दूसरे प्रदेशों में भी छापेमारी की जा रही है।