धर्मसोत पर स्कॉलरशिप बांटने में गड़बड़ी का आरोप, नहीं मिला था 39 करोड़ रुपए बांटने का कोई रिकॉर्ड
टाकिंग पंजाब
चंडीगड़। जंगलात विभाग के करप्शन केस में पकड़े गए पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर अब स्कॉलरशिप घोटाले की गाज भी गिर सकती है जिससे उनकी मुश्किलें ओर बढ़ सकती हैं। दरअसल पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्कॉलरशिप घोटाले की फाइलें मंगवाई हैं व अब पंजाब सरकार इस मामले में भी एक्शन लेने को तैयार है। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ही इस मुद्दे पर धर्मसोत की बर्खास्तगी की मांग करती रही है। ऐसे में धर्मसोत के खिलाफ नया केस दर्ज हो सकता है।
आपको बता दें कि पंजाब में केंद्र की सहायता से एससी स्टूडेंट्स को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाती है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री रहते साधु सिंह धर्मसोत पंजाब सरकार में सामाजिक सुरक्षा मंत्री थे। उन पर आरोप लगे कि स्कॉलरशिप बांटने में गड़बड़ी हुई है क्योंकि 39 करोड़ रुपए बांटने का कोई रिकॉर्ड ही नहीं मिला। परंतु जब कैप्टन सरकार के वक्त भी इस घोटाले की जांच हुई तब धर्मसोत को घोटाले से क्लीन चिट मिली थी हालांकि बाद में अफसरों ने कहा कि किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है। उस समय सरकार व अफसर पूरे मामले को गोलमोल करते रहे परंतु अब मान सरकार इस घोटाले की फाइलें दोबारा खोलने को तैयार है।