तीसरे मामले में पंजाब-हरियाणा के सीएम से मीटिंग करेंगे गवर्नर बीएल पुरोहित …. मेट्रो प्रोजेक्ट पर चर्चा
चंडीगढ़। पंजाब में आज तीन प्रमुख मामलों पर जनता की नजरें बनी हुई हैं। इनमें से पहला मामला यह है कि पंजाब के कोटकपूरा गोलीकांड में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। दोनों की याचिका पर फरीदकोट जिला अदालत द्वारा पहले 14 और फिर 15 मार्च को सुनवाई की जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाने के चलते सुनवाई के लिए 16 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। आपको बता दें कि फरीदकोट की अदालत द्वारा कोटकपूरा गोलीकांड में पेश चार्जशीट पर सुनवाई के बाद पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल समेत पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के अलावा 5 पुलिस अधिकारियों को अपना पक्ष रखने के लिए 23 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए तलब किया गया है।
उन्हें 18 सितंबर 2020 से 19 मार्च 2021 और फिर 18 मार्च 2024 तक एक्सटेंशन तय प्रक्रिया के तहत दी गई थी। पंजाब सरकार ने 31 जनवरी को उनकी एक्सटेंशन का आदेश रद्द करते हुए कहा था कि उन्हें एक्ट का उल्लंघन कर सेवा विस्तार दिया गया है। मनीषा गुलाटी ने याचिका में कहा कि जिस अथॉरिटी व एक्ट के तहत उन्हें नियुक्ति दी गई, उसी के तहत उन्हें सेवा विस्तार भी दिया जा सकता है। ऐसे में एक्सटेंशन रद्द करने का आदेश गलत बताते हुए फैसले को रद्द किए जाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को 15 फरवरी को गुलाटी को पद से हटाने का निर्णय वापस लेने की जानकारी दी थी।इस मामले पर आज माननीय कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सबकी नजरें बनी हुई हैं।